रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान) ग्राउंड रिपोर्ट
खराब होने पर पानी की व्यवस्था को जाते हैं आधा किलोमीटर दूर स्कुल नल…
मझगाँव: कुमारडुँगी प्रखण्ड के कुमरिता पँचायत गाँव टाँगर में डेढ़ वर्ष से सोलर से संचालित जलमीनार खराब होने के कारण पेयजल संकट गहराया हुआ है ।
ग्रामीणों के मुताबिक, सोलर प्लेट का कनेक्शन चालु है लेकिन पानी ऊपर नहीं है । जिसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है। गाँव के ग्रामीणों ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि से करीब फरवरी 2019 में गाँव में पेयजल की असुविधा को देखते हुए सोलर जलमीनार का निर्माण किया गया था। इससे इस गाँव में रहने वाले लोगों को पेयजल संकट की समस्या से मुक्ति मिली थी, लेकिन चार महीने पानी मिलने के बाद से खराब हो गई । पुन: स्थिति वही पुरानी हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया को दी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गाँव के लगभग 150 परिवार गाँव के एक मात्र चापाकल पर अब निर्भर है । यदि ये चापाकल खराब होता है तो उत्क्रमित उच्च विधालय टाँगर जो आधा किलोमीटर दूर स्थित है वहाँ से लाना पड़ता है ।