30.7 C
New Delhi
April 25, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

मजबुरी में दूसरे राज्य की सड़क से आवागमन कर पहूँचते हैं प्रखण्ड कार्यालय: झारखंड

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान) ग्राउंड रिपोर्ट

टोला में एक किलोमीटर सड़क का निर्माण न होने से ग्रामीण परेशान,जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान……
कई बार ग्रामीण समस्या को हल करने की कर चुके हैं मांग, नहीं सुधरे हालत

मझगाँव: ग्राम पँचायत अधिकारी का टोला ढीपासाई में सड़क नहीं होने के कारण मजबुरी में खेत के मेढ़ से ग्रामीण आवागमण करते हैं अन्यथा ओड़िशा राज्य के बोईदु साई का सड़क इस्तेमाल कर बगल के कच्ची सड़क दो किलोमीटर तय कर जाना पड़ता है । जबकि इस टोला में एक किलोमिटर कच्ची सड़क बनने से ग्रामीणों को खेत के मेढ़ से छुटकारा मिल जाएगी ।ग्रामीणों का कहना था कि आठ माह हम जैसे तैसे आवागमन कर लेते हैं लेकिन यह परेशानी बारिश के दिनों बढ़ जाती है क्योंकि बारिश के बाद यहां मेढ़ से आवागमन नहीं हो पाती है जबकि ओड़िशा के बोईदु साई की कच्ची सड़क पर कीचड़ व गंदगी में तब्दील हो जाता है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की इस समस्या के प्रति ध्यान नहीं दिया है यही वजह है कि ग्रामीण आज भी परेशान हो रहे हैं। ग्राम सभा के द्वारा इस सड़क का प्रस्ताव बनाकर भिजवा दें तो कच्ची सड़क की स्वीकृति मिल जाएगी और ग्रामीणों को मिट्टी मुरुमीकरण सड़क का लाभ मिलने लगेगा। सर्वाधिक परेशानी ग्रामीणों की बारिश के दिनों में होती है। इतना ही नही टोला में स्वास्थय सुविधा न होने के कारण बारिश के मौसम में गंभीर रुप से बीमार रहवासी को ग्रामीण मजबुरी में ओड़िशा के चम्पुवा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ले जाकर उपचार कराते है।

Related posts

शहर की बाइस कंपनियों के बिल्डरों को नोटिस जारी,निर्माण पर तत्काल लगा रोक: झारखंड

आजाद ख़बर

चिलगु में हुआ आजसू छात्र संघ का कोल्हान स्तरीय मिलन समारोह

आजाद ख़बर

नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक 11 अगस्त तक बढ़ा

ज़मीर आज़ाद

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक