21.1 C
New Delhi
November 14, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

राशन डीलर माँ शेरावाली महिला जागृति समिति ने एसडीओ से लगाई गुहार

जगन्नाथ चटर्जी  (संवाददाता चांडिल)

उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को बताया बेबुनियाद।

चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के चौका के राशन डीलर मां शेरावाली महिला जागृति समिति ने मंगलवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रंजीत लोहरा को ज्ञापन सौंपा। शेरावाली समिति के अध्यक्ष सरस्वती महतो ने कहा कि उनके समिति के ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। राशन नहीं देने के मामले में समिति हर जांच कराने को तैयार है। गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा, अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें हटाने की साजिश रची जा रही है। समिति के सदस्यों ने कहा कि दो माह का राशन नहीं देने का आरोप भी सरासर बेबुनियाद है। मां शेरावाली महिला जागृति समिति प्रत्येक माह लाभुकों को राशन वितरण करते आ रही है। मां शेरावाली महिला जागृति समिति के द्वारा उनके ऊपर अपशब्द कहने का आरोप को भी सरासर गलत बताया। समिति के सभी सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच करने की मांग किया है। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने निष्पक्ष जांच करने का भरोसा दिया है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सरस्वती महतो, सचिव सुनीता महतो, गीता महतो, शिवानी महतो, अनुपमा महतो, शांति महतो, शिशु वाला महतो, पार्वती महतो, लतिका महतो, गीता महतो उपस्थित थी।

Related posts

चांडिल बाजार समिति ने सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे का कराया मरम्मत

आजाद ख़बर

जब तक कोई विभागीय आदेश नहीं आ जाता,बच्चों को विद्यालय आने से मना नहीं कर सकता

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जिला अनाबाद निधि से हाईमास्ट लाइट 4.50 लाख की लागत से लगाया गया

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक