27.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

हाथीयों का झुंड ने धान व फसलों को किया नष्ट

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल:  सरायकेला – खरसवां जिला के अन्तर्गत कुकङु प्रखंड क्षेत्र मे लगातार हाथीयों का उत्पात जारी है । शाम होते ही सपारूम ,सिरूम आदि जंगलों से हाथीयो का झुंड खेत खलीहानों मे आ धमकते हैं । वहीं हाथीयों का झुंड खलीहानों मे रखे धानों को एवं खेतों मे लगे सब्जीयों को चट जाते हैं वहीं फसलों को रौंद कर नष्ट भी कर देते हैं । वैसे बीती रात को दर्जनों हाथीयों का झुंड बेरासी सिरूम टोला आमटांढ मे भादरी महतो,अखिलेश्वर महतो,निपेन, लखीकांत महतो सहित दर्जनों किसानों के खेतों मे लगे गोभी, आलु, बैगन ,मिर्ची आदि सब्जी एवं खलीहानों मे रखे धानों को अपना निवाला बनाया। साथ ही रौंद कर नष्ट कर दिया।वैसे तो हाथी भगाने वाले दस्ता क्षेत्र मे कार्यरत है मगर हाथीयो को भगाने मे असफल साबित हो रहे हैं। किसानों ने वन विभाग से मुआवजा का मांग किया है ।

Related posts

टुसू पर्व प्रकृति का उपासना है-सविता महतो

आजाद ख़बर

विधायक सविता महतो ने 150 जरुरतमंदो के बिच किया कंबल का वितरण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक