रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)
मझगाँव: ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्र के घोड़ाबंधा दियुरीसाई में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से आगामी 10 जनवरी को निर्धारित उपरूम जुमुर – 2021 कार्यक्रम पर स्वरूप में बदलाव को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया । बैठक के माध्यम से जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने ग्रामीणों को जानकारी दिया कि उपरूम जुमुर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आयोजन कमिटि लगभग एक माह पूर्व से कसरत करती है । कमिटि की लगन एवं संघर्ष से यह उपरूम जुमुर सह सामाजिक मिलन समारोह संभव हो पाता है । इस मंच से सामाजिक परिचय के साथ-साथ बलात्कार,चोरी-डकैती एवं कई कुप्रथाओं व अपराधिक घटनाओं पर जागरूकता संदेश साझा किये जायेंगे । इस वर्ष समारोह की स्वरूप पर विशेष बदलाव लाते हुये शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि,पशुपालन तथा स्वरोजगार इत्यादि पर प्राथमिक परिचय एवं दर्शन की तैयारी चल रही है। साथ ही समाज में फैल रही अंधविश्वास,कुप्रथा और खुले में नशापान के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की लक्ष्य रखा गया है । जिसे लोगों के बीच समाज की मुख्यधारा से सामाजिक स्तर पर जोड़ा जायेगा । इसी कार्यक्रम के माध्यम से एक ही अंतराल पर मागे पर्व मनाने के लिये गाँव के दियुरी,मानकी-मुण्डा एवं ग्रामीणों से अपील किया जायेगा । युवा महासभा की ओर से यह भी बताया गया कि आपलोग मात्र नाच-गान देखने न आयें । चाईबासा मुख्यालय क्षेत्र में रहनेवाले लोग मात्र नाच-गान का आनंद लेने के लिये आते हैं ।जिससे समाज और आयोजन कमिटि को कलंक का पीड़ा उठाना पड़ रहा है । निर्धारित समय पर पहुँचकर वार्षिक मिलन समारोह को सफल बनाने में सामाजिक हिस्सा का परिचय दें । इसके साथ-साथ 1 और 2 जनवरी को पिकनिक न मनाने के लिये अपील किया गया । इस अवसर पर बृजलाल लागुरी,रमेश हेम्ब्रम,सिकन्दर हेम्ब्रम,मोहन हेम्ब्रम,श्याम सिंह हेम्ब्रम,जगमोहन हेम्ब्रम,पूर्णचंद्र हेम्ब्रम,बुधराम चात्तर,लागो हेम्ब्रम,चंद्रमोहन हेम्ब्रम,रीना हेम्ब्रम,बिरसिंह हेम्ब्रम,डुबलिया हेम्ब्रम,ननिका हेम्ब्रम,विवेक पुरती,चुनु हेम्ब्रम,सिंगराय हेम्ब्रम,पिंकी हेम्ब्रम,दमयंती पिंगुवा एवं युवा महासभा के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।