30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्यविवाद

बीते रात अनियंत्रित होकर ट्रक नदी में जा घुसा: पोटका

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत कव्वाली थाना क्षेत्रों में जमशेदपुर से उड़ीसा जोड़ने वाली मुख्य सड़क एनएच 220 सड़क में निर्माणाधीन नागा पुलिया मैं आयरन पत्थर से लोड एक 10 चक्का ट्रक बीते रात अनियंत्रित होकर नागा नदी पुलिया में जा घुसा दुर्घटना में ट्रक के ड्राइवर खलासी बाल बाल बचे।

आपको बता दें कि पोटका प्रखंड अंतर्गत कव्वाली थाना क्षेत्र के नागा पुलिया में बीते रात आयरन पत्थर लोड किया हुआ एक 10 चक्का ट्रक उड़ीसा से जमशेदपुर जाने का क्रम में निर्माणाधीन नागा नदी पुलिया के डायवर्सन मैं नियंत्रण खोकर नागा नदी के पानी में जा घुसा सूचना के अनुसार ड्राइवर खलासी बाल बाल बच गया ट्रक के ड्राइवर का कहना है रात का टाइम आंख लग जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गया एवं अनियंत्रित होने से गाड़ी नदी में जा घुसा, दुर्घटना की सूचना पाते ही कव्वाली पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर-खलासी से पूछताछ जारी है।

Related posts

कब्रिस्तान के समीप बने जल मीनार पिछले एक साल से खराब, पानी के लिए गांव में हाहाकार

महिला कमजोर नहीं, समाज को सही राह दिखाने की शक्ति है : हरेलाल महतो

मलखान सिंह गुट छोड़ शीतल दास ने थामा आजसू का दामन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक