28.1 C
New Delhi
July 20, 2025
कोविड-19क्षेत्रीय न्यूज़स्‍वास्‍थ्‍य

सीएस ने सामुदायिक केंद्र मझगाँव के कोविड-19 कोल्ड स्टोरेज का किया निरिक्षण

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

मझगाँव: पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉक्टर आरपी गुप्ता ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगाँव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड-19 के कोल्ड स्टोरेज का जायजा लिया एंव आवश्यक दिशा निर्देश दिया । मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ वीरांगना सिंकु, डॉ नौशाद हुसैन,एसडीओ शंकर एक्का,सीओ अरुण कुमार मुण्डा व अन्य मौजूद थे। वहीं सीएस डॉक्टर आरपी गुप्ता ने पूर्व में हुए बड़ा रायकमन की गर्भ में पल रहे बच्चे की मृृृत्यू पर गहन छान बीन किया । मामला कुमारडुंगी प्रखंड के बड़ा रायकमन गांव में झोला छाप डॉक्टर से गर्भवती की जांच करवाना महंगा पड़ गया था। गर्भवती को अपने गर्भ में पल रहे शिशु की जान से हाथ धोना पड़ा था । घटना शनिवार 29 जून 2018 सुबह 10 बजे की थी। प्रसूता को पेट दर्द की पीड़ा बर्दाश्त के बाहर हो जाने के बाद शनिवार सुबह करीब नौ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द कुमारडुंगी ले जाया गया था। वहां प्रसव होने के पांच मिनट बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था।

Related posts

32 लाख कि लागत से बनेगा सितु लेप्स कोल्ड स्टोरेज

आजाद ख़बर

रानी मुर्मू के द्वारा धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया

आजाद ख़बर

विधायक सविता महतो ने 150 जरुरतमंदो के बिच किया कंबल का वितरण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक