25.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

ईंचागढ विधायक सविता महतो ने 150 श्रमिक के बीच बांटी साड़ी, पैंट और शर्ट

जगन्नाथ चटर्जी  (संवाददाता चांडिल)

चांडिल: प्रखंड क्षेत्र के चौलीबासा पंचायत भवन परिसर में बुधवार को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा श्रमिक मित्रों के बीच साड़ी व पैंट शर्ट के कपड़े वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतोर मुख्य अतिथि के रुप में ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो उपस्थित थी। इस दौरान विधायक ने 150 श्रमिकों के बीच साड़ी, पैंट और शर्ट के कपड़े का वितरण किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा, जिसका लाभ सीधे लोगों को मिलेगी। मौके पर श्रम आयुक्त राकेश कुमार सिन्हा, एस के सिंह, जीप सदस्य ओम प्रकाश लायक, केंद्रीय सदस्य काब्लू महतो, जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, जिला सह सचिव अर्जुन सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, हलधर घटवाल, समर भुइयां, धीरेन महतो, सुरेश चंद्र महतो, नबीन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

मझगाँव में नया थाना प्रभारी का स्वागत, तत्कालिन थाना प्रभारी की विदाई

आजाद ख़बर

कुमारडुँगी के बांकधर नाला के पास में एक ट्रैक्टर सड़क से उतरी

आजाद ख़बर

मझगाँव के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक गुरु गोष्टि में हुए शामिल

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक