24.1 C
New Delhi
September 19, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

विधायक संजीव सरदार द्वारा पोटका लैम्पस लिमिटेड के धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड परिसर के पोटका लैम्प लिमिटेड में झारखंड स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा खरीफ मौसम धान की प्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक संजीव सरदार द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर पोटका बीडीओ दिलीप कुमार महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

आपको बता दे कि पोटका लेंस लिमिटेड अधिप्राप्ति केंद्र से 1868 साधारण धाम एवं 182 रुपया बोनस मिला कर ₹2050 प्रति क्विंटल की दर से खरीद किया जाएगा वहीं उत्तम धान 1888 एवं 182 रुपया बोनस के साथ ₹2070 प्रति क्विंटल की दर से खरीद केंद्र में की जाएगी जो किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराएं हैं उन किसानों के धान का क्रय इस केंद्र में किया जाएगा। पोटका विधायक द्वारा पोटका लैम्पस लिमिटेड के धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किए एवं आज से धान का क्रय प्रारंभ हो गया. वहीं पोटका विधायक ने कहा कि इस केंद्र से किसान अपना नाम उचित मूल्य पर बेच पाएंगे और अधिक से अधिक मुनाफा कमाकर आगे बड़े जिससे अगला साल और अच्छी तरीके से धान का फसल उत्पादन करेंगे वही कुछ लोग किसान ना होते हुए भी रजिस्ट्रेशन करा कर धान बेचने का प्रयास करते हैं ऐसे लोगों पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई. उद्घाटन समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन जिला परिषद चंद्रावती महतो केंद्रीय सदस्य सुनील महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक विभागीय प्रतिनिधि किशन गुप्ता, जेएमएम सदस्य इम्तियाज, हुसैन शंकर मुंडा आदि उपस्थित थे।

 

Related posts

बकाया राशि माफ करा विधायक द्वारा शव को मुक्त कराया गया: पोटका

आजाद ख़बर

नीमडीह के हुंडरू गांव में खराब चापानल को हरेलाल महतो ने मरम्मत कराकर कराया ठिक

आजाद ख़बर

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की मनमानी से विद्यार्थियों के माता-पिता परेशान

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक