28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़धर्म

चांडिल में 24 वां श्री श्याम जन्म महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न होने पर किया गया लिट्टी पार्टी का आयोजन

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल: 24 वां श्री श्याम जन्म महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न होने के उपलक्ष में चांडिल के विवेकानंद केंद्र परिसर में लिट्टी पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी, समाजसेवी, पत्रकार और श्री श्याम कला भवन समिति के सदस्य उपस्थित थे। श्री श्याम कला भवन के सचिव संंजय चौधरी ने कहा कि बढ़ते हुए कड़ाके की ठंड को देखते हुए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कंबल वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगाा। लिट्टी पार्टी कार्यक्रम में मुख्य रूप से चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी, नीमडीह थानाा प्रभारी अली खान, पप्पू वर्मा, कला भवन के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा चौधरी, राजीव साहू, संजय चौधरी, बबलू चौधरी, चंदन रुंगटा, टोनी बगड़िया, ओम प्रकाश बगड़िया, श्रवण जालान, पवन जालान, ह्यूमन राइट्स संघ के जिला अध्यक्ष मनमन सिंह, विवेकानंद दा, नीतीश दां, राकेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, मोंटी चौधरी, विकास रुंगटा, गोपाल सुल्तानिया, सपन साहु, अरुण सिंह, सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थेे।

Related posts

रसुनिया पंचायत के मुखिया बिमला मांझी ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

आजाद ख़बर

नजीरया बदलो अभियान के तहत मैराथन का आयोजन: पूर्वी सिंहभूम

आजाद ख़बर

घर में आग लगने से हुआ लगभग 10 लाख का नुकसान: पोटका

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक