30.7 C
New Delhi
April 25, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

ग्रामीणों ने चार से राशन नहीं बाँटने का डीलर पर लगाया आरोप

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड अन्तर्गत रायडीह में ग्राम प्रधान प्रफुल्ल मांझी के अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई ।ग्रामीणों ने राशन डीलर अश्विनी मांझी द्वारा 215 कार्डधारकों को चार माह से राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने इस बारे में कोई बार खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी,उपायुक्त को लिखित शिकायय कर चुके हैं।कार्डधारकों ने बताया कि राशन डीलर अश्विनी मांझी के पीडीएस दुकान से अब राशन नहीं लेगे। अब 215 कार्डधारकों का चावल कादलाकोचा के इन्द्र नाथ महतो के पीडीएस दुकान में स्थानांतरण करने की माँग किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये कहा कि सम्बंधित आपूर्ति पदाधिकारी की संलिप्तता से राशन डीलर द्वारा 215 कार्डेधारियों का चार माह का राशन बंदरबांट किया गया है।एवं कार्डेधारियों ने अश्विनी मांझी का राशन दुकान निबंधन संख्या 50/01को आपूर्ति विभाग रद्द करने की भी माँग किया,अन्यथा न्यायालय के शरण जाने का निर्णय लिया गया।मौके पर नरसिंह हाँसदा,अंगद तन्तुवाय,कृष्ण महतो,उमाकांत महतो,हरिपदो मांझी आदि उपस्थित थे।

Related posts

जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है

आजाद ख़बर

चौका पुलिस एवं सीआरपीएफ ने 52 किग्रा डोडा के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार

संथाल समाज को सशक्त करने को लेकर माझी बाबाओं की हुई बैठक

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक