28.1 C
New Delhi
April 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

एन.एच.चौड़ीकरण में बेघर हुये परिवार को विधायक ने बाँट पर्चा और पीसीसी पथ का किया उद्घाटन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

नीमडीह प्रखंड अन्तर्गत तिल्ला पंचायत के जामडीह गाँव में शनिवार को इचागढ़ के विधायक सविता महतो व नीमडीह प्रखंड अंचलाधिकारी दमयन्ती देवगम संयुक्त रूप से बेघर हुये परिवारों के बीच भूमि पट्टा वितरण किया गया।सी.ओ.ने जानकारी देते हुये बताया वैसे परिवार जो एन.एच.32 सड़क को चौड़ीकरण के दौरान जिनका मकान उजड़ गया है,और वे बेघर हुये हैं उनको दो- दो डिसमिस करके सरकारी स्तर से बन्दोवस्त दिया गया।इसी क्रम में इचागढ़ के विधायक एवं नीमडीह प्रखंड सीओ दमयन्ती देवगम ने उन परिवारों को परचा वितरण किया। साथ ही असहाय बुजुर्गों व जरूरतमंदो के बीच कंबल भी वितरण किया गया।मौके पर जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी,केन्द्रीय सदस्य पप्पु वर्मा, काबलू महतो ,ओमप्रकाश लायेक,हरेकृष्ण सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।

वही विधायक ने शनिवार को एन.एच.32 मुख्य पथ से कॉलेज कैम्पस तक एवं भवन ब्लॉक डी 1 से कॉलेज हॉस्टल तक सात लाख की लागत से विधायक निधि से बनने वाले कुल 500 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन इचागढ़ के विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर किया।मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए.के पाण्डे,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा गुरूचरण किस्कू,जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक,पप्पू वर्मा,काबलु महतो,जेसीएम जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, छात्र नेता दीनबन्धु महतो,राहुल वर्मा,आदि उपस्थित थे।

Related posts

विजन सरदार के घर अनियंत्रित होकर टेलर घुसा बाल बाल बचे घर के लोग

माताजी आश्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाई जाएगी विवेकानंद जयंती

आजाद ख़बर

खुंटी के धनंजय कुम्हर के खलिहान में रखे पुआल में आग लगने से पुआल जलकर हुआ राख

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक