31.1 C
New Delhi
October 5, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

मरांग बुरु सोसाइटी एवं टीम संघर्ष परिवार के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

पोटका प्रखंड मैं एस्सेल बिल पंचायत के जहां तू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मरांग बुरु सोसाइटी एवं टीम संघर्ष परिवार के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया देखा जाए तो रक्तदान के जनक के रूप में जाने वाले पूर्व शिक्षक निखिल मंडल द्वारा जहातू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में रक्तदान की शुरुआत 2009 में की थी.

आपको बता दें कि पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसल बिल पंचायत के जाहतू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में रक्तदान का यह 11वां साल है काफी सफलतापूर्वक रक्त दान होता आया है सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति लोगों का रुझान देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब रक्तदान के प्रति युवा आगे आ रहे हैं इस के जनक के रूप में निखिल मंडल को माना जाता है जिन्होंने रक्तदान की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों में और कई विद्यालयों में निखिल मंडल का योगदान है कि उनके कारण ही आज कई विद्यालय में रक्तदान की शुरुआत हो पाई है टीम संघर्ष परिवार द्वारा लॉक डाउन के दौरान भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान कराया गया काफी सराहनीय पहल माना जा सकता है क्योंकि लॉक डाउन के दौरान पूरा जमशेदपुर रक्त की कमी से जूझ रहा था इस बीच रक्त दान के साथ प्लाजमा ब्लड डोनेट करने में बहुत बड़ा योगदान रहा.

Related posts

सुकसारी में सामुदायिक वन पालन समिति का हुआ गठन

चांडिल डैम रिसोर्ट में 10 दिसंबर को मनाया जाएगा मानवाधिकार दिवस

आजाद ख़बर

संयुक्त तत्त्यावधान में एक दिवसीय विधिक सेवा सह शसक्तीकरण शिविर का आयोजन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक