जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल ईंचागढ विधानसभा के चांडिल डैम के नीचे नदी पर बने डैम पुल का करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से मरम्मती कार्य शुरू हो गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता गोपाल जी, कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार समेत कई इंजीनियर ने डैम पुल का निरीक्षण किया। चांडिल डैम के नीचे बने नदी पर डैम पुल सिधे एनएच 32 और 33 को जोड़ती है जो पिछले कई वर्षों से जर्जर होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बाधित था। बरसात के पहले ही पुल की मरम्मत कार्य पूरी हो जाएगी। मरम्मती के दौरान भी पुल से वाहनों का आवागमन जारी रहेगी। वर्षों पहले चांडिल डैम से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद से पुल से होकर भारी वाहनों का आवागमन बंद था