29 C
New Delhi
April 26, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

राशन लाभुकों ने किया चाण्डिल अनुमंडल कार्यालय में प्रदर्शन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: सोमवार को चाण्डिल प्रखंड के रायडीह गाँव के सैकड़ो की संख्या में ग्राम प्रधान प्रफुल्ल मांझी के नेतृत्व में राशनकार्ड लाभुकों महिलाएं एवं पुरूषों ने पारम्परिक हथियार के साथ चाण्डिल अनुमंडल कार्यालय में राशन आबंटन को स्थानांतरण करने को लेकर घंटो प्रदर्शन किया। राशन कार्डधारीयों का आरोप है कि रायडीह के पीडीएस दुकानदार अश्विनी मांझी द्वारा महिलाओं के साथ अश्लील दुरव्यवहार व अभ्रद व्यवहार किया जाता है।जब किसी असहाय महिला द्वारा राशन उठाने जाते हैं डीलर के पास ,जिनका पति नहीं है या जिनका पुत्र भी नहीं है वैसे महिलाएं को डीलर द्वारा साफ शब्दों में कहता है राशन लेना है लो ,नहीं तो भातार घर से राशन लो अर्थात तुम्हारे पति से राशन लो।एवं लाभुक को कम राशन देने का भी डीलर पर लगाया आरोप।

लाभुकों ने इस सम्बंध में प्रखंड कार्यालय से लेकर अनुमंडल व जिला स्तर में कोई बार लिखित शिकायत कर चुके है परन्तु अब तक कारवाई नहीं हुई।अश्विनी मांझी क साफ साफ कहता है जहां लिखित देना है दो मेरा कुछ नही कर पाओगे।लाभुकों ने उमांकान्त महतो ने बताया अश्विनी को विभागीय संरक्षण है जिसके बदौलत ग्रामीणों व लाभुकों को रौब दिखाते हैं।राशन कार्डेधारियों ने माँग किया कि 225 लाभुकों का राशन कादलाकोचा स्थित इन्द्र नाथ महतो के पीडीस दुकान में सभी को टैग कर दिया जाय।एवं अश्विनी मांझी का लाईसेंस को रद्द करने की माँग भी किया।

लाभुकों ने यह भी कहा जब तक हमलोगों का राशन आवंटन को कादलाकोचा स्थित इन्द्र नाथ महतो द्वारा संचालित पीडीएस दुकान में स्थानांतरण नहीं किया जाता है तब तक अश्विनी मांझी द्वारा संचालित पीडीएस दुकान से राशन नहीं लेने का निर्णय लिया है। महिलाओं के हाथों में अश्विनी मांझी चोर है,एवं अश्विनी मांझी का लाइसेंस रद्द करो आदि लिखा तख्तियां लिये प्रदर्शन कर किया।समाचार लिखे जाने तक अनुमंडल कार्यालय में राशनकार्ड धारीयों का प्रदर्शन जारी था।मौके पर तारणी तन्तुवाय, प्रफुल्ल मांझी, जयचन्द तांती,धनंजय कुमार महतो,उमाकांत महतो,जयंती महतो, सहित सैकड़ो महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।

Related posts

तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले 7,000 के पार

पीने के पानी के लिए तरस गए पुतकरसाई के ग्रामीण:झारखंड

आजाद ख़बर

450 मरीज़ों की हुई निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में जाँच

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक