29.1 C
New Delhi
July 2, 2025
अभी-अभी

प्रदेश कमेटी के आह्वान पर एकीकृत पारा शिक्षक

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

प्रदेश कमेटी के आह्वान पर एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पोटका और डुमरिया प्रखंड से एक सौ से ज्यादा पारा शिक्षक पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार के आवास ज्ञापन सौंपने के लिए उदाल पहुंचे और “वादा पूरा करो” कार्यक्रम का आयोजन किया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पोटका थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान अपने दल बल के साथ विधायक आवास में उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में विधायक प्रतिनिधि को ज्ञापन पत्र सौंपा गया।

आपको बता दें कि पोटका प्रखंड अंतर्गत उदाल गांव में एकीकृत पारा शिक्षक संघ द्वारा माँग किया कि 65 हजार पारा शिक्षक विगत 17 वर्षों से अपने सेवा के स्थायीकरण एवं वेतनमान के निमित्त आंदोलन करते आ रहे हैं मगर पिछले 1 साल पहले हेमंत सरकार द्वारा वादा किया गया था कि मेरी सरकार आती है तो हम 3 महीने के अंदर पारा शिक्षकों को स्थाई करण करेंगे मगर एक साल पूरा होने के बाद भी पारा शिक्षकों को स्थाई करण नहीं किया गया जिसको लेकर पारा शिक्षकों में काफी नाराजगी दिखाई दे रही है इसी के तहत आज पोटका के उदाल गांव स्थित विधायक आवास पारा शिक्षक पहुंचकर वादा पूरा करो अभियान कार्यक्रम के तहत जोरदार नारेबाजी की जैसे कि वादा किया है वादा पूरा करना होगा पारा शिक्षकों को कहना है कि झारखंड के सभी 65 हजार शिक्षकों को स्थाई किया जाए साथ ही वेतनमान को नियमित किया जाए।

Related posts

Canon EOS M10’s Successor Rumored To Be Known As The M100

Azad Khabar

यूरोप में कोविड संक्रमण की नई लहर के जोर पकड़ने पर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन चिंतित

Zamir Azad

Watch a Drone ‘Herd’ Cattle Across Open Fields

Azad Khabar

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक