28.1 C
New Delhi
September 20, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

दिमागी असंतुलन के कारण ईलाज चल रहा था, फंदे पर लटका मिला युवक

पोटका प्रखंड के पिछली गाँव निवासी रोमेन भकत के एक मात्र पुत्र भुवनेश्वर भकत (उम्र – 22 वर्ष) का विगत कोई सालों से दिमागी असंतुलन के कारण ईलाज चल रहा था. जमशेदपुर के सब से बड़ा मानसिक रोग बिशेषज्ञ डॉ. किशोर के अधीन अभी भी ईलाज चल रहा है जब्कि पूर्व में राँची काँके से भी ईलाज करवाया गया था. उसके परिवार वालों के कथनानुसार  भुवनेश्वर ऐसे तो सब ठीक ठाक ही रहा करता था लेकिन कभी कभी अचानक क्या होता था यँहा वँहा भागता रहता था, जिसके लिये माता पिता भी परेशान रहा करते थे.

कल भी वैसे ही साम को निकला था जब नहीं लौटा तो घरवालों ने चारों तरफ देर रात तक ढूँढ़ा लेकिन नहीं मिला उम्मीद था पूर्व की भाँति सुबह तक घर लौट आयेगा लेकिन हुया ठीक उसके बिपरीत सुबह सुबह नदी मुँह धोने नहाने आने वाले किसी ने घर में खबर दिया की पेड़ में फंदा लगाकर कोइ झूल रहा है. सुचना पाकर जब उसके घरवाले घटनास्थल पर पँहुचे तो पिछली गाँव के ही दुलदुली मेला लगने वाली जगह के सामने नदी के ऊपर एक पेड़ में रस्सी का फंदा लगा कर विक्षिप्त दिमाग के भुवनेश्वर भकत का मृत देह लटका हुआ मिला. सुचना पाकर पोटका थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पँहुचे.पूर्व जिलापार्षद करूणा मय मंडल भी उपस्थित हुये. अंतत: विलम्ब किये बिना मृत देह को अंतर्परीक्षण के लिये एम.जी.एम.(मानगो) भेजा गया. घटनास्थल पर ग्राम प्रधान जितेन सरदार, उप मुखिया रतन लाल भकत, अनिल कांत भकत, तापस कु. गोप, दीपक भकत, तपन भकत (मामा), राजू भकत (चाचा), रमानाथ भकत (मौसा),कमलाकांत भकत, रँगाई भकत, सनातन भकत, शशांक भकत तथा उसके शोकाकुल परिवार

Related posts

टुसू मेला हमारी धरोहर है-सविता महतो

आजाद ख़बर

बैल तस्करों से 53 बैलों को किया जप्त

आजाद ख़बर

डीलर ने नहीं बाँटा दो महीने का राशन एसडीओ की शिकायत

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक