30.1 C
New Delhi
July 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

उत्क्रमित उच्च विद्यालय शंकरदा में मनाया गया 72 वा गणतंत्र दिवस

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

देश के 72 वा गणतंत्र दिवस आज पोटका प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शंकरदा में भी एक सादे समारोह के माध्यम से सहर्ष मनाया गया। covid-19 की सारी निर्देशों की अनुपालन के साथ विद्यालय परिवार द्वारा छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति में ही कार्यक्रम को संपन्न किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ग्रा.शि.स.अध्यक्ष सह पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल उपस्थित होकर झाण्डोत्तलन किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक राम उदय प्रसाद, शिक्षक रविंद्र नाथ मुर्मू, कनक लकड़ा, बास्के, भोला नाथ भकत, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोमेन भकत, अादी ने जंहा गणतंत्र दिवस की महत्व को बताये वंही पूर्व जिलापार्षद श्री मंडल ने अपने अभिभाषण में बोले की डा.भीम राव अम्वेडकर द्वारा रचित विश्व के सब से वृहत एवं सुन्दर संविधान हमारे देश की हे जिसमें तीन अति सरल तत्वों जीवन की सबसे जरुरी हे  1) संवैधानिक अधिकार 2) संवैधानिक दायित्व तथा 3) मानवता

श्री मंडल ने सभी शिक्षकों से ये आह्वान करते हुए बोले की हमारे आने वाली पीढ़ी को आप इन तीनो जीवन मूल्यों से जरूर अवगत करवाते हुए पारदर्शी बनायें ताकि हमारा भविष्य उज्जवल हों, देश का भविष्य उज्जवल हों. कार्यक्रम का संचालन दुर्गा चरण बास्के ने किये तथा कुंज बिहारी गोप, तापस कुमार गोप, अजय कुमार सिंह, स्वपन कुमार दास,  पुर्णेन्दु टुडू, सिद्दू किस्कू, दुली मार्डी, सीता सोरेन, पंकज प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे।

Related posts

चाण्डिल गोलचक्कर में प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था

आजाद ख़बर

आदिवासी संगठनों ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का किया पुतला दहन

फोटो खिंचाने के होड़ में भूल गये सोशल डिस्टेंस का पालन करना

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक