November 15, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

आजसू नेता हरेलाल महतो पहुंचे चांडिल दुख संतप्त परिवार का बंधाया ढांढस

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

विश्वव हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष सह श्री श्याम कला भवन के सचिव संजय चौधरी के घर पहुंच आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने दुख संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया उन्होंने कहा जिनका जन्म हुआ है उनकी मृत्यु निश्चित हैै। मैं इस दुख की घड़ी में आपके परिवार के साथ हूं मालूम हो विगत दिनों संजय चौधरी के पिता सीता राम चौधरी 90 वर्ष का निधन हो गया था। जिसके बाद दाह संस्कार किया गया जिसमें मुख्य रूप से मारवाड़ी समाज के श्यामलाल मुनका, टुनटुन पसारी, बॉबी जालान, नवीन पसारी, सुरेश चौधरी, कौशिक खैतान, पवन रुंगटा, पवन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, सेवा ही संकलप के संस्थापक राकेश वर्मा, ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनमन सिंह, कदमडीह ग्राम प्रधान मनोज राय, बजरंग दल अखाड़ा के पिन्टू वर्म, नयन सिंह सहित काफी संख्या में समाज के लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Related posts

माताजी आश्रम में श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान के ट्रस्टी,संचालन समिति और भक्तजनों के बीच अपराह्न 2 बजे एक जरुरी बैठक हुई

आजाद ख़बर

नवस्वर इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में कैंडल मार्च: (मीरगंज उत्तर प्रदेश)

आजाद ख़बर

विपरीत दिशा से आ रहें ट्रक (AP05 TF 0279) ने एक बाइक (WB56 L 2694) को टक्कर मार दी

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक