37.9 C
New Delhi
April 26, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ धर्म

माताजी आश्रम में श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान के ट्रस्टी,संचालन समिति और भक्तजनों के बीच अपराह्न 2 बजे एक जरुरी बैठक हुई

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड के हाता स्थित माताजी आश्रम में श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान के ट्रस्टी,संचालन समिति और भक्तजनों के बीच अपराह्न 2 बजे एक जरुरी बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता आश्रम के प्रबीन ट्रस्टी श्री हीरालाल दे ने की।बैठक के पूर्ब आश्रम के सचिव राजकुमार साहू ने उपस्थित गुणीजनों को स्वागत किया।उसके बाद बैठक की चर्चा शुरू हुई।बैठक में सर्ब सम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिया गया।

1,आगामी 15 मार्च 2021सोमबार को भगवान रामकृष्ण परमहंस देव की 186 वी जयंती एक सादे समारोह में मनाई जाएगी।इस अबसर पर ठाकुर जी की बिशेष पूजा,भक्ति गीति,रामकृष्ण कोथामृत पाठ, भोग आरती,पुष्पांजलि, होम,हरिनाम संगकीर्तन और प्रसाद वितरण करजयक्रम होंगे।उस दिन रामकृष्ण मंदिर का चूड़ाकरण भी होंगे।

2,आगामी 14 मई 2021 को अच्छाय तृतीया के दिन धूमधाम से बिबिध करजयक्रोमो के साथ रामकृष्ण मंदिर और भगवान रामकृष्ण, मा सारदा देवी और स्वामी विवेकानंद जी की मर्मर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।अगली बैठक में करजयक्रोमो की रूप रेखा तैयार की जायेगी।

3,हरिमंडप और योगेश्वरी माँ की समाधि मंदिर सुंदरीकरण किया जाएगा।

4,समाजसेवी तथा माताजी आश्रम के जमीन दाता हुई परिवार के बंशज कपिल हुई को आश्रम के मुख्य संरक्षक बनाया गया।
बैठक के अंत में आश्रम के ट्रस्टी शंकर चंद्र गोप ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में जयदेव मुखर्जी,कमल कांति घोष,कपिल हुई,मोहितोष मंडल,बिनोद ज्योतिषी, सनत मंडल,देबरंजन मंडल,बिमल मंडल,अजित सरदार,मोनी पाल, सहदेव मंडल,विश्वामित्र खंडायत, तरुण दे,मधुसूदन भट्टाचार्य, कृष्ण कांत मंडल,लक्मी नारायण दास,रघु नंदन बनर्जी आदि उपस्थित थे।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम के आवासीय कार्यालय में मनाया गया सुनील महतो का शहादत दिवस

विधायक ने शहीद रघुनाथ महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

कपाली नगर परिषद कार्यालय में लोन मेला आयोजन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक