30.1 C
New Delhi
May 31, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़ दुर्घटना

जायदा स्थित स्वर्णरेखा नदी में डूबने से बोकारो के इंजीनियर की मौत होने की आशंका

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के जायदा शिव मंदिर के पास स्वर्णरेखा नदी मे डूबने से 24 वर्षिय मनीष कुमार राय की मौत होने की आशंका है। मूलतः दिल्ली के रहने वाले मनीष कुमार राय बोकारो के चंदन क्यारी स्थित एलेक्ट्रोस्टील कंपनी में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था। रविवार को वह कंपनी में कार्यरत अपने अन्य सात दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने जायदा आया हुआ था। दोस्तो के सात स्नान करने के दौरान मनीष अचानक नदी के गायब हो गया। दोस्तो ने ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास किया परंतु उसका कोई आता- पता नहीं चल पाया। घटना रविवार की अपराह्न तीन बजे की है।

सूचना पर चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी और चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव घटना स्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। गोताखोर उपलब्ध नहीं होने के कारण मनीष का कोई पता नहीं चल पाया।इस घटना के बाद उसके दोस्त काफी मायूस थे।पुलिस जमशेदपुर के एंडीआरपीएफ से संपर्क में लगी हुई थी। दोस्तो ने कंपनी के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। सभी लोग पिकनिक मनाने बोकारो से चांडिल के जायदा आये हुए थे।

Related posts

पल्स पोलियो को लेकर पर्यवेक्षकों व बुथ कर्मियों को दिया गया एक द्विसीय प्रशिक्षण

आजाद ख़बर

रानी मुर्मू के द्वारा धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया

आजाद ख़बर

सरायकेला खरसांवा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय सभागार में कल जिले के 25 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक