19 C
New Delhi
March 28, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़

पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बजट सूट बूट वालों का है

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बजट सूट बूट वालों का है इस बजट से आम जनता, मध्यमवर्ग एवं गरीब परिवार को लाभ नहीं होगा वहीं इनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर होगी यह बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के 43 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कंबल वितरण समारोह के दौरान बोल रहे थे।

आपको बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के 43 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार द्वारा चाकड़ी एवं लोवाडीह में 1000 से ज्यादा कंबल का वितरण कड़ाके की ठंड को देखते हुए किया गया। कंबल वितरण समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि संसद में जो बजट पेश किया गया है यह बिल्कुल सूट बूट वालों का बजट है इस बजट से मध्यम और गरीब परिवार को लाभ नहीं होगा वही गरीब मध्यम एवं आम जनता की आर्थिक स्थिति और कमजोर होगी इस अवसर पर पोटका विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद चंद्रावती महतो, केंद्रीय सदस्य सुनील महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, बबलू चौधरी, अबीत्र सरदार, विद्यासागर दास आदि उपस्थित रहे।

Related posts

प्रखण्ड कार्यालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी ने किया एक द्विसीय धरना प्रदर्शन

आजाद ख़बर

ईचागढ़ विधायक के लोकप्रियता से आजसू घबराया है:बुद्धेश्वर मार्डी

तूड़ी पुलिया के खाई में साइकिल सवार मजदूर के गिरने से मौत

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक