27.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

युवक मिलन समिति द्वारा छठवां ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

राजनगर प्रखंड के चालियामा में युवक मिलन समिति द्वारा छठवां ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन चाय लामा राजकीय मध्य विद्यालय मैं भीबीडीए – जमशेदपुर के सहयोग से किया गया सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में रक्तदान के प्रति रुझान काफी अच्छा संकेत माना जा रहा है.

पोटका और राजनगर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र चालियामा में जो काफी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां रक्तदान के प्रति लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां थी उसे दूर करते हुए युवक मिलन समिति द्वारा सबसे पहले उन्हें जागरूक किया गया कि रक्तदान करने से क्या लाभ है “रक्तदान जीवनदान है” आप रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचा सकते हैं इस संबंध में काफी जागरूक किया गया जिसके बाद समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के युवाओं का रक्त दान के प्रति झुकाव देखने से प्रतीत होता है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा, महिलाएं सभी रक्तदान के प्रति आगे आ रही हैं समिति का रक्तदान शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य की ग्रामीण क्षेत्रों में रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो इसे देखते हुए इस तरह के कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

Related posts

मालवाहक वाहन पलटने से एक घायल

आजाद ख़बर

एनएच 33 पर भुईयांडीह के पास सड़क दुर्घटना, दो महिला व एक पुरूष घायल

आजाद ख़बर

स्टेयरिंग या ब्रेक फेल होने से कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक