18.1 C
New Delhi
November 13, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

वृद्धा पेंसन में बी.पी.एल.की बाध्यता को समाप्त करने की लड़ाई पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सुनियजित तरीके से लड़ी गई थी

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका के हाथीबिंधा पंचायत के बांधडीह गांव से पंहुचे अनेकों जरूरतमंद वृद्ध वृद्धाएं. अपने क्षेत्र की ही नहीं श्रीमती मंडल के समक्ष दूसरे क्षेत्र के आवेदकें भी पँहुच रहे हैं प्रति दिन. ज्ञात रहे श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल की नेतृत्व में ही वृद्धा पेंसन में बी.पी.एल.की बाध्यता को समाप्त करने की लड़ाई पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सुनियजित तरीके से लड़ी गई थी.

प्रशासन तथा मीडिया के माध्यम से जोरदार ढंग से जन समस्या की समाधान में जनप्रितिनधिओं की आवाज पंहुचाई गई थीं सरकार तक – अंतत: जनहित में आई सरकार की निर्देश – पेंसन में समाप्त हुई बी.पी.एल.की बाध्यता. अब भरी जा रही हे ऐसे बंचित जरूरतमंदों की आवेदन. पेंसन की हो रही हे स्वीकृति. कोई भी गरीब उक्त योजना की लाभ से बंचित ना रह जाय श्रीमती मंडल द्वारा सभी पंचायत प्रतिनिधिओं से बार बार की जा रही हे अनुरोध – राज्य सरकार की बरदान समझ कर इसे एक अभियान के रूप में सफल बनाने के लिए की जा रही हे अपील.

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

दहेज प्रताड़ना का आरोपी पति गिरफ्तार: झारखंड

आजाद ख़बर

शरारती तत्वों ने लगाई जंगल में आग

कार अनियंत्रित होने के कारण पति-पत्नी समेत 8 वर्षीय बच्चा घायल

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक