21.1 C
New Delhi
March 29, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़

एक करोड़ चौसठ लाख की लागत से डीपी कंस्ट्रक्शन द्वारा 7.6 किमी तक सड़क का जीर्णोद्धार

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत कव्वाली पंचायत के- चारडीह, पहाड़पुर, सिंदूरपुर होते हुए कुंदूरकोचा तक 7. 6 किमी सड़क का जीर्णोद्धार होना है। एक करोड़ चौसठ लाख की लागत से सड़क का जीर्णोद्धार डीपी कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जाएगा मामले को लेकर पिछले दिनों कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया था मगर अब गांव के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण इस सड़क के निर्माण को लेकर सामने आ रहे हैं इनका कहना है कि सड़क बनना चाहिए।

इस सड़क के बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी सड़क काफी जर्जर होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही आए दिन कई दुर्घटनाएं घटित होती हैं वही पिछले दिनों कुछ ग्रामीणों द्वारा सड़क के चौड़ीकरण को लेकर माँग कर रहे थे. मगर यह सड़क एक करोड़ चौसठ लाख की लागत से डीपी कंस्ट्रक्शन द्वारा 7.6 किमी तक सड़क का जीर्णोद्धार होना है. साथ ही 300 मीटर गढ़वाल गार्डवाल भी शामिल है।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

आगामी 10 जनवरी को निर्धारित उपरूम जुमुर – 2021 कार्यक्रम पर स्वरूप में बदलाव को लेकर ग्रामीणों के साथ की गई बैठक

आजाद ख़बर

जंगलों में लग रही आग की ओर ध्यान दें वन विभाग: ओमप्रकाश

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 58 वर्षीय बुजुर्ग भगता मांझी की मौत: चांडिल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक