31.8 C
New Delhi
April 25, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राजनीति

सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में चांडील डैम एवं विस्थापितों का मुद्दा उठाया

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: राँची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने शनिवार को लोकसभा में चांडील डैम का अब तक उपयोग नहीं होने एवं वहां के विस्थापितों का मुद्दा सदन में उठाया। सांसद सेठ ने कहा 38 साल पूर्व ईचागढ विधानसभा के अंतर्गत स्वर्ण रेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत स्वर्ण रेखा नदी पर एक बांध का निर्माण किसानों के सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था, घरेलू एवं औद्योगिक उपयोग के लिए जल आपूर्ति, जल विद्युत उत्पन्न करना, एवं बाढ़ नियंत्रण, इन चार उद्देश्य को लेकर किया गया था। यह बांध 43000 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस डैम के निर्माण में लगभग 116 गांव विस्थापित हुए परंतु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस उद्देश से इस बांध का निर्माण किया गया वह अब तक पूरा नहीं हो पाया है।

इस बांध के निर्माण के बाद 19115 परिवार विस्थापित हुए 22 पुनर्वास स्थल बनें परंतु अब तक उन्हें पट्टा तक नहीं मिल पाया है ।12321 परिवार अभी तक पुनर्वास की प्रतीक्षा में हैं। 14हज़ार लोगों को नौकरी देने की बात कही गई थी परंतु महज 1120 लोगों को ही नौकरी मिल पाई है। शेष लोग अब तक प्रतीक्षा ही कर रहे हैं। यह बांध 185 मीटर ऊंचा है सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इतनी ऊंचाई से जो गांव प्रभावित होंगे उन गांव का नाम ही प्रभावित की सूची में नहीं है।

जल शक्ति मंत्रालय से आग्रह है कि जल शक्ति मंत्रालय के अधीन योजना बनाकर इस बांध को उपयोगी बनाया जाए ताकि मेरे क्षेत्र के किसानों को पाइपलाइन द्वारा सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था हो सके, बिजली का उत्पादन हो सके, और अलग-अलग उद्देश से जल का वितरण किया जा सके। बांध के निर्माण के 38 साल बाद भी इसका उपयोग जनहित में नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार से आग्रह है कि इस क्षेत्र में सकरात्मक पहल किया जाए ताकि इस बांध का लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके।

Related posts

शिक्षिका नीलिमा देवी को स्कूल की छात्राओं ने भावभीनी विदाई

आजाद ख़बर

चाण्डिल में विभिन्न संगठनों ने किसान के समर्थन में रैली निकाली

आजाद ख़बर

चौका पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक