फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
विभिन्न जन संगठनों के प्रतिनिधि-जोगेश्वर सरदार को दखल दिहानी मामले में अंचल अधिकारी चाण्डिल व अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने का लिया निर्णय
चाण्डिल-चाण्डिल प्रखंड अन्तर्गत डोबो रूगड़ी में रविवार को आदिम भूमिज मुण्डा महल एवं आखिल भारतीय भूमिज मुण्डा कल्याण समिति कोल्हान के बैनर तले लम्बु किस्कू के अध्यक्षता में विभिन्न जन संगठन के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत दिनांक 18/02/21 को अनुमंडल पदाधिकारी चाण्डिल का पत्रांक 08/ वि. दिनांक 04/02/2021 द्वारा एस.ए.आर.वाद संख्या01/2020-21 में मौजा कपाली थाना सं.332’खाता संख्या 438, खेसरा संख्या 143,146,150,153,154 रकवा-0.81ए.0.73ए.1.06ए.0.86ए.0.04 ए.भूमि पर वादी जोगेश्वर सरदार पिता सुकराम सरदार को दखल दिहानी का आदेश अंचलाधिकारी कार्यालय चाण्डिल से पत्र निर्गत था।
वावजूद वादी जोगेश्वर सरदार पिता सुकराम सरदार को उक्त जमीन पर दखल नहीं दिया गया।इस सम्बंध में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने निर्णय लिया कि जल्द ही जोगेश्वर सरदार को दखल दिहानी मामले मे अंचल अधिकारी चाण्डिल व अनुमंडल पदाधिकारी से मिलेंगे।मौके पर कर्मू चन्द्र मार्डी,मानिक सिंह सरदार,चन्दन सिंह,शुभंकर सिंह,भोला सिंह मुण्डा,बोडो मांझी,रूपाई मांझी एवं विभिन्न जन संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।