39 C
New Delhi
April 26, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ पर्यावरण

असामाजिक तत्वों द्वारा पेड़ों के पत्तों पर आग लगाने से पर्यावरण को हो रहा नुकसान

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत विभिन्न जगहों एवं जंगल झाड़ियों में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाया जा रहा है जिससे बड़े पैमाने पर छोटे-छोटे पौधे आग से जलकर राख हो जा रहे हैं वही जीव जंतुओं के लिए भोजन की समस्या भी उत्पन्न हो रही है साथी साथ कई पशु पक्षी के घोसले भी जलकर राख हो जा रहे।

गर्मी के साथ-साथ पेड़ों से सूखे पत्ते गिरने शुरू हो गए हैं, इन सूखे पत्तों को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया जा रहा है जिससे पहाड़ी, जंगल, खेतों आदि में बड़े पैमाने पर आग फैल रही है, जिससे हजारों की संख्या में नए छोटे-छोटे पौधे आग में झुलस जा रहे हैं। वही पशु पक्षियों के लिए चारा का भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों द्वारा पानी डालकर बुझाने का प्रयास कर रहे हैं इनका कहना है कि इस पर रोक लगनी चाहिए नहीं तो आने वाले समय में पशु पक्षियों और के लिए भोजन की भारी किल्लत ।का सामना करना पड़ सकता है साथ ही वन विभाग को भी चाहिए कि जंगल से सटे इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जिससे की इस तरह के असामाजिक तत्वों द्वारा लगाए जा रहे आग पर रोक लगाया जा सके।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

राधनाथ टुडू का जयंती मनाया गया: चाण्डिल

रानी सती मंदिर में धूमधाम से मनाया गया मंग्सिर नवमी

आजाद ख़बर

राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में दो और तीन अक्तूबर को बारिश का पूर्वानुमान

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक