November 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

दिव्यांग के लिए ट्राई साइकिल बाल विकास परियोजना कार्यालय से व्यवस्था कराई गई

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड के रसूनचोपा गांव के संजीव मंडल 50% दिव्यांग होने के बाद भी ट्राई साइकिल नहीं मिल पा रहा था मामले को लेकर संजीव मंडल द्वारा पोटका विधायक संजीव सरदार व समाजसेवी निखिल मंडल को भी इसकी सूचना दी गई थी इन सबों के प्रयास से आज दिव्यांग को ट्राई साइकिल बाल विकास परियोजना कार्यालय से दिया गया जिस से संजीव मंडल के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

आपको बता दूं कि कई वर्षों से सजीव मंडल ट्राई साइकिल के लिए लगातार आवेदन कर रहा था मगर इन्हें ट्राई साइकिल नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था 50% दिव्यांग होने से उनके दोनों पैर के सहारे नहीं चल पा रहे थे इस बीच आज विधायक प्रतिनिधि पोलटू मंडल, समाजसेवी निखिल मंडल और बाल विकास परियोजना कार्यालय के सीडीपीओ शैल वाला कुमारी के प्रयास से आज संजीव मंडल को ट्राई साइकिल मिल गया ट्राई साइकिल पाते ही संजीव मंडल के चेहरे पर खुशी झलक रही थी उनका कहना था कि वर्षों से मैं परेशान था मगर मुझे ट्राई साइकिल नहीं मिल पा रहा था।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

प्राइमरी रिपोर्ट के आलोक में क्षेत्र का विकास किया जाएगा: डीडीसी परमेश्वर भगत

आजाद ख़बर

जामुदा चौक से गितिलपी जाने वाली कच्ची सड़क जर्जर: झारखंड

आजाद ख़बर

झारखण्ड सरकार द्वारा कोल्हान यूनिवर्सिटी में मनोनीत पूर्वी-सिंहभूम के तीनों सीनेट-सदस्य सम्मानित

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक