36.1 C
New Delhi
March 28, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

चौका के नक्सल प्रभावित उरमाल में सीआरपीएफ डी/ 193 बटालियन के द्वारा आयोजित किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल: अनुमंडल के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौका के उरमाल में सीआरपीएफ डी/ 193 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के बीच बीज खेल सामग्री सहित कई प्रकार के जरूरत के सामानों का वितरण की गई। उरमाल मिडिल स्कूल में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सहायक कमांडेंट देशराज मीणा ने युवाओ के बीच खेल सामग्री एवं अन्य ग्रामीणों के बीच कृषि बीज, कंबल, वाटर फिल्टर आदि का वितरण किया। इस मौके पर सीआरपीएफ पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं से भी रुबरु हुए तथा हर संभव सहायता करने का आश्वाशन दिया।

कंपनी कमांडर ने सीआरपीएफ के कल्याणकारी उद्देश्यों पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति बहाल रखना सीआरपीएफ के मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने युवाओ से सकारात्मक दिशा में अपनी ऊर्जा को लगाने का आग्रह किया। सिविक एक्शन कार्यक्रम में काफी दूर दराज से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। इस मौके पर उप निरीक्षक राम रतन राय, उमाशंकर प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, सीआरपीएफ का जवान विश्वजीत, एमएस लांबा, मुखिया भीम सिंह मुंडा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

एन.एच.चौड़ीकरण में बेघर हुये परिवार को विधायक ने बाँट पर्चा और पीसीसी पथ का किया उद्घाटन

आजाद ख़बर

झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन

आजाद ख़बर

बाउड़ी के दिन से उंधी पिठा के साथ सुरु हुआ मकर पर्व

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक