November 27, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

विधायक ने किया दो 63 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल) 

चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के बानसा एवं चुटीयाखाल में शनिवार को विधायक सविता महतो ने दो 63 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि विगत कुछ दिन पूर्व बानसा एवं चुटीयाखाल का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा मुझे दिया गया था।

विभाग से बात कर दोनों गांव में नया 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया गया। उन्होंने कहा कि दोनों गांव में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों को सुचारू रूप से बिजली मिलेगा। वहीं दोनों गांवों में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, घनश्याम महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, प्रखंड सचिव पशुपति महतो, पंचायत अध्यक्ष अरुण महतो, सुरेश महतो, अनादि महतो, धीरेन महतो, लम्बोदर महतो, गोपाल महतो काफी संख्या में ग्रामीण व झामुमो कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

महिला को घर से निकाल कर और निर्वस्त्र कर पीटानेे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आजाद ख़बर

जिला परिषद अनीता पारित ने किया जयपाल सिंह मुंडा के प्रतिमा का अनावरण

आजाद ख़बर

अज्ञात अपराधियों ने सुभाष भुईयां को धारदार हथियार से किया हमला मौके पर मौत 

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक