November 15, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

गांव में अच्छी सड़क नहीं, लोग होते हैं परेशान

रेहान अख्तर (ब्यूरो चीफ)

कुमारडुँगी: प्रखण्ड मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित पोखरिया गांव व टोला ढीपासाई में बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह से खराब है, लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम पोखरिया में 218 व करीब 50 घरों की आबादी है ओर सभी लोग कृषि कुओं पर निवास करते हैं, लेकिन इस गांव तक जाने वाला सड़क मार्ग का लगभग 20 वर्षों से निर्माण कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व गांव होने के बावजूद हमारे गांव तक आने के लिए अच्छी सड़क मार्ग नहीं होने के कारण परेशानी होती है। सड़क के जीर्णोद्वार के लिए कई बार विधायक से लेकर जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाया, लेकिन इस सड़क का जीर्णोद्वार कार्य नहीं हो रहा है।

Related posts

आज़ाद ख़बर: मध्यप्रदेश विशेष

आजाद ख़बर

विपरीत दिशा से आ रहें ट्रक (AP05 TF 0279) ने एक बाइक (WB56 L 2694) को टक्कर मार दी

मझगाँव के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक गुरु गोष्टि में हुए शामिल

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक