31.1 C
New Delhi
October 5, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

ब्लास्टिंग के दौरान आँगन में पत्थर गिरा,मुआवजा की माँग किया।

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के गेल इडिया द्वारा मानीकुई टोला गुडाडीह मे काम कराया जा रहा है। मंगलवार को करीब दोपहर के समय घरों में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर गिरा।मालुम हो कि इस क्षेत्र में गैस पाईप बिछाये जा रहे हैं।जिसको लेकर तहत गैस पाइप लाइन को बिछाने को लेकर बलास्टिंग किया जा रहा है।।ब्लास्टिंग के दौरान आस पास के घरों में बडे बडे पत्थर घरो ओर आगनो मे छिटककर गिरे। जिससे घरो मेंई क्षति पहुँचने के कारण ग्रामीणों व भुमिज मुण्डा युवा संगठन चाण्डिल के प्रतिनिधियों ने मिल कर गेल इणिडया के पदाधिकारीयो के साथ वार्ता किया। भूमिज मुण्डा युवा संगठन के रविन्द्रनाथ सरदार कम्पनी प्रबंधन से माँग किया कि ब्लास्टिंग के दौरान क्षति हुये मकान मालिक को क्षतिपूर्ति दिया जाय ।एवं रैयत इलाको के सामने कार्य क्षेत्र मे ब्लास्टिंग नहीं करने की हिदायत दी।मौके पर रविन्द्रनाथ सरदार,सुबोध सिंह मुण्डा जगदीश सरदार आदि उपस्थित थे।

Related posts

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में 2,000 कंबल का वितरण

आजाद ख़बर

बकारकुडी रेलवे स्टेशन से ईचागढ़ को जोड़ने वाली सड़क जर्जर

ज़मीर आज़ाद

जेएमएम उपाध्यक्ष शंकर मुखी ने प्रदूषण के खिलाफ टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट को 1 सप्ताह के अंदर प्रदूषण रोकने की दिया अल्टीमेटम

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक