30.1 C
New Delhi
June 1, 2023
अपराध क्षेत्रीय न्यूज़

अपराधिक घटना को अंजाम देकर इचागढ़ के रास्ते भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: ईचागढ़ पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गुरुवार को बंगाल में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देकर इचागढ़ के रास्ते पल्सर वाईक से भाग रहे तीन बदमाशों मे से को इचागढ़ पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गुरूवार को करीब साढ़े तीन बजे धर दबोचा।एक बदमाश भागने में सफल रहा।दोनों अपराधियों से ईचागढ़ पुलिस पुछताछ कर रही है।मालुम हो कि गौरांगकोचा मोड़ होते हुये तीन अपराधी पिस्टल लहराते हुये चौका की और भाग रहे थे कि इतने में ग्रामीणों ने अपराधियों को पीछा किया।चारों तरफ और से ग्रामीणों से घिरते देख अपराधी काटघोड़ा के पास लम्बा डुँगरी जंगल की और वाईक छोड़कर तीनों अपराधी भागे। काटघोड़ा के लम्बा डुँगरी जंगल को चारों और घेर कर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया।एक अपराधी भागने में सफल रहा।तलासी लेने के बाद अपराधियों के पास से दो पिस्टल और एक पल्सर वाईक संख्या जेएच05सीआर2807 बरामद कर लिया है।

Related posts

अमित कुमार रविदास बने कोवाली के नए थाना प्रभारी

हसीबुल अंसारी बने कांग्रेस के नेशनल कांग्रेस वार्कस के जिला अध्यक्ष

आजाद ख़बर

जेएमएम उपाध्यक्ष शंकर मुखी ने प्रदूषण के खिलाफ टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट को 1 सप्ताह के अंदर प्रदूषण रोकने की दिया अल्टीमेटम

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक