32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़दुर्घटना

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चांडिल: चौका थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एनएच 33 स्थित मुखिया होटल के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।युवक की पहचान राकेश महतो पिता घासीराम महतो गाँव चैनपुर राहे जिला राँची के रूप मे हुई है।बाइक सवार युवक राकेश महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना शाम करीब चार बजे की है। बाइक सवार युवक राकेश महतो राँची टाटा की ओर जा रहे थे।इतने में मुखिया होटल केक्षसमुप युवक को अज्ञात वाहन के धक्का देने के बाद वाहन मौके से भागने में सफल रहा। घटना के बाद करीब आधा घंटा तक युवक तड़पता रहा।

आखिरकार घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। करीब पौने घंटे के बाद एम्बुलेंश पहुंचा तथा शव को चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद एनएच 33 पर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रकाश कुमार यादव घटना स्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। इधर, एम्बुलेंश के काफी लेट आने पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।

Related posts

मेच्योरिटी होने के बाद भी लैम्पस मे जमा रूपये का नही हो रहा निकासी

आजाद ख़बर

कपाली ईस्लाम नगर में अल्फाबेट पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन

झामुमो जिला कमिटी ने दीपक प्रकाश व बाबूलाल मराण्डी का पुतला फुँका

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक