28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

एसपी मोहम्मद अर्सी ने गौरांगकोचा में मदरसे बच्चों को बाँटे मिठाईयाँ

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: सोमवार को होली पर्व एवं शोब ए बरात के पावन अवसर पर ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गौरांगकोचा स्थित मदरसे में सरायकेला जिले के एसपी मो.अर्सी पहुंचे तथा मदरसे में पढ़ रहे बच्चों के बीच मिठाईयाँ बाँटे व होली एवं शोब ए बरात की शुभकामनाएं दी।मौके पर एसपी ने कहा हमारा देश विविध संस्कृति का देश है बच्चे हर त्योहार देखते आये हैं मनाते आये हैं।जिन बच्चों को ईद बकरीद का त्योहार तो पता है।लेकिन होली और दिवाली की भी जानकारी बढ़नी चाहिए।

इसलिये होली के दिन मदरसे को चुना।और मदरसे बच्चों के बीच मिठाई बाँट उनको बताया कि ईद बकरीद मोहर्रम त्यौहार होते हैं,वैसे ही होली और दिवाली त्यौहार भी होते हैं।बच्चों को एक दुसरे के घर जाना चाहिए।इसी तरह से देश तरक्की करेगा और प्यार मोहब्बत बढ़ेगा।मौके पर डीएसपी संजय कुमार सिंह,चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर सहित कोई जवान उपस्थित थे।

Related posts

एयरटेल नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या लोग हो रहे हैं परेशान

आजाद ख़बर

गाँव गणराज्य लोक समिति कोल्हान का हुआ पुनर्गठन

नारी निर्जातन के कट्टर प्रतिद्वंदी, सेवानिवृत्त शिक्षक, वरिष्ठ भू मापक, पुटलूपुंग ग्राम के ग्राम प्रधान का निधन

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक