29.1 C
New Delhi
September 14, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

पूर्व जिला परिषद द्वारा दिव्यांगों को चिकित्सा स्थल तक पहुँचाया गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल (पोटका) पूर्व आवेदित दिव्यांगों को लेकर पँहुचे सदर अस्पताल दिव्यांग जाँच कैम्प में – पी.एल.वी. चयन कुमार मंडल भी थे साथ में जो की दिव्यांगों को अलग अलग जाँच केंद्र में लाइन लगवाना – जरुरत के आधार पर जाँच का पेपर्स तैयार करवा देना आदि कार्यों में सहयोग किये तो पूर्व पार्षद श्री मंडल द्वारा स्वयं व्हील चेयर में बैठा कर जाँच केंद्र तक दिव्यांगों पंहुचाया गया. आज जिन दिव्यांगों का जाँच हुआ ;– 1) हिरालाल मोदक – हेंसलबिल (हड्डी), 2) बिनोद चंद्र मंडल – पिछली (हड्डी), 3) सुभाष चंद्र सरदार – बड़ा सिगदी (कान),4) अनंत प्रामाणिक – डोमजुड़ी (हड्डी), 5) मंगल सिंह – डोमजुड़ी (हड्डी), 6) देवयानी भकत – कालिकापुर (हड्डी), 7) सोनाली बास्के – बाड़ेडीह (ई.एन.टी.), 8) आशा बास्के – बाड़ेडीह (ई.एन.टी.), साथ ही मुसाबनी प्रखंड के – 1) राय सरदार – तिलाबनी (हड्डी), 2) तारापद पाल – ऊपरबांधा (हड्डी). – आज इन सभी दिव्यांगों का चिकित्सकीय जाँच हुआ. पूर्व पार्षद श्री मंडल ने कहा इसके बाद इनके दिव्यांगता की प्रतिशत के साथ प्रमाण पत्र एक माह के अंदर प्राप्त होगा तथा इन्हें ” स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता ” का लाभ दिलवाने की प्रयाश कि जायेगी.

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में 2,000 कंबल का वितरण

आजाद ख़बर

बारिगोड़ा में बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र का उदघाटन

आजाद ख़बर

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से पोटका प्रखंड के हाता प्राचीन रामगढ़ आश्रम में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मेलन का आयोजन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक