जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल: प्रखंड के पाटा गांव में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जहां रूदिया पंचायत के मुखिया ज्योति माहली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भूतपूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह का संगठन छोड़कर आजसू पार्टी का दामन थामा। शामिल होने वालों को आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि दिन प्रतिदिन लोगों का विश्वास आजसू के प्रति बढ़ रही हैं। लोगों को आजसू और पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की विचारधारा प्रभावित कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का समर्थन आजसू को मिल रहा है, आने वाले समय में हमलोग गांव की सरकार का सपना साकार करने में सफल होंगे। इस मौके पर मुखिया ज्योति माहली ने कहा कि हरेलाल महतो ईचागढ़ का स्थानीय नेता नहीं बल्कि यहां का बेटा है। गरीबी देखा है, संघर्ष किया है इसलिए हरेलाल महतो यहां के जनता का दुख दर्द को भलीभांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि हरेलाल महतो की सक्रियता और जनसेवा के कार्यों से प्रभावित होकर आजसू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर गुरुपद सोरेन, मोहन गोड़, आशुतोष बेसरा, ताराचंद महतो, धरनी धर लाहा, रामकृष्ण लाहा, प्रबीर महतो, नंद बाबू गोप, मंगल माझी, मड़ेराम माझी, शिवराम माझी आदि मौजूद थे।