28.1 C
New Delhi
July 20, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

राशन गबन के आरोपी डीलर को पुनः राशन देने से हंगामा: झारखंड

राशन गबन के आरोपी डीलर को पुनः राशन देने से हंगामा, नहीं लेंगे राशन….

मझगाँव: कार्डधारीयों के आंखो में धुल झोंक कर तीन माह के राशन चोरी किए डीलर को पुनः आवंटन देने से नाराज कार्डधारीयों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है। डीलर के पास आऐ सितम्बर माह का मुफ्त व कार्ड वाला राशन लेने से इंकार कर दिया है । उनकी मांग है कि वर्तमान मिल रहे परहमसदा गांव के महा लक्ष्मी महिला समुह से ही उन्हें राशन उपलब्ध करवाई जाए। बाईदा डीलर का ग्रामीणों के साथ काफी खराब व्यवहार है। उसका लाईसेंस रद्द हो। तीन माह का चोरी से बेचे गए राशन वापस मुहैया करवाया जाए। कार्डधारीयों ने बताया की कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत बाईदा गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार घनश्याम हेम्ब्रम ने तीन माह का राशन चोरी से बेच दिया था। इसकी शिकायत उपायुक्त से की गई। जांच करने के नाम पर विभाग से पदाधिकारी गांव में आए थे। हमने विभाग को डीलर के सभी करतूत खुलकर बताया। उसके बाद भी पदाधिकारीयों ने डीलर की तबियत खराब होने की बात लिखकर जिला में कागज जमा कर दी।वर्तमान विभाग ने डीलर को पुनः चालु कर सितम्बर माह का आनाज उपलब्ध करवाया है। इससे बाईदा, चिड़ियागोट व रालिबेड़ा के कार्डधारी काफी नाराज हैं। डीलर का लाईसेंस रद्द कर परहमसदा महा लक्ष्मी महिला समुह से राशन उपलब्ध करवाने की मांग उपायुक्त से करेगी।

——-

डीलर द्वारा तीन माह के राशन चोरी का क्या है मामला! जाने—

वर्ष 2016 में बाईदा जनवितरण दुकानदार घनश्याम हेम्ब्रम ने अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर माह का राशन चोरी कर बेच दिया था। इसकी डीलर से शिकायत करने गए लोगों को डीलर ने हाथ उठाया। गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया था। कुछ कार्डधारीयों को तो मृत बताकर उनका कार्ड तक बंद करवा दी थी। कुछ लोगों से नया कार्ड बनवाने के नाम पर डीलर ने पैसे भी लिए थे। कभी किरासन नहीं बांटाता था। इन सभी शिकायत के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जांच के लिए गांव में आए। जांच करने के बाद भी डीलर पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं की गई। वर्तमान पुनः उसी डीलर को राशन वितरण करने के लिए चावल का आवंटन भेजा गया है।

Related posts

ईचागढ़ के दारूदा मे भीषण सङक दुर्घटना, चार कि मौत दो की हालत गंभीर

आजाद ख़बर

गाँव गणराज्य लोक समिति कोल्हान का हुआ पुनर्गठन

दिव्यांग पति – पुत्र के लिए पिछले 2 वर्षों से स्वामी विवेकानंद भत्ते के लिए आवेदन, लेकिन अब तक पेंशन की मंजूरी नहीं

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक