24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

उपायुक्त के निर्देश पर झारखंड उड़ीसा बॉर्डर में बैरिकेडिंग

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पूरे झारखंड में कोरोनावायरस के दूसरे स्टेज का दस्तक देने के साथ-साथ कोरोना का भयानक बढ़ती हुई रूप दिखाई दे रहा है इसी के मद्देनजर जिले के उपायुक्त के निर्देश पर झारखंड उड़ीसा बॉर्डर में बैरिकेडिंग लगाकर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को रोककर कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि बढ़ते कोरोना पर रोक लगाया जा सके. साथ ही साथ अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा चौक चौराहों में माइक द्वारा अलाउंस कर लोगों को सचेत किया जा रहा है कि बिना जरूरत के आप इधर उधर ना घूमे जरूरत के अनुसार ही मास्क पहन कर घर से निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और इस कोरोना के खतरे को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें

वही इम्तियाज अहमद पोटका अंचल अधिकारी द्वारा स्वयं माइक में अलाउंस कर लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए. दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों को रोककर सभी का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना का टेस्ट किया गया. इस दौरान हाता हल्दीपोखर पोटका चौक आदि जगहों में लोगों को जैसे कि मार्क्स पहनने का सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो करने का संबंध में जागरुक किया गया.

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

अमिताभ चटर्जी ने फिर से दीया मानवता का परिचय

विधायक ने मृतक उप मुखिया के परिजनों को सौंपा साढ़े तीन लाख रूपया का चेक

आजाद ख़बर

जमीनी विवाद के निपटारे के लिये थाना में प्रत्येक बुधवार जनता दरबार लगाया जाएगा : मझगांव

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक