अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
कोरोनावायरस के दूसरे स्टेज मैं बढ़ता हुआ खतरा को देखते हुए जमशेदपुर इलाका का सबसे बड़े बाजार जो कि हल्दीपोखर बाजार मैं सरकार की ओर से दिए गए कोरोना के गाइडलाइन को फॉलो कराने के लिए अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद दल बल के साथ पहुंचे एवं हल्दीपोखर बाजार के चारों और घूम घूम के माइक से अलाउंस कर सभी लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए.
पोटका के हल्दीपोखर बाजार में हजारों की संख्या में लोग विभिन्न दूरदराज गांव से बाजार करने पहुंचते हैं यह सब लोग मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिसको लेकर अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा स्वयं माइक पकड़ अलाउंस करते दिखाई दिए उन्होंने बताया कि कोरोना का दूसरा स्टेज चल रहा है जो काफी खतरनाक है इसमें हम सबको बचना चाहिए मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जो दुकानदार कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करेंगे उन दुकानदारों को भी चेताया गया यदि आप नहीं मानते हैं तो आपके दुकान को सील कर दिया जाएगा कोविड-19 का नियमों को फॉलो कराने के लिए अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद के साथ कोवाली पुलिस, सीआई उपेंद्र कुमार, राजस्व उप निरीक्षक एसपी रुद्रा, जयंत कुमार ओझा लक्ष्मीकांत घोष पोटका थाना के अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे.
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”