
Bihar, July 13 (ANI): A health worker collects a nasal sample from a child for COVID-19 test during the total lockdown imposed by the state government due to surge in COVID-19 cases, in Patna on Monday. (ANI Photo)
न्यूज़ डेस्क झारखंड
झारखंड: राज्य में पिछले चौबीस घंटे में रिकॉर्ड एक हजार नौ सौ पच्चीस कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर दस हजार छह सौ चार हो चुकी है। इस दौरान 553 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जबकि सत्रह की मौत हो गई। बीते एक दिन में सबसे ज्यादारांची से 754, पूर्वी सिंहभूम से 256, धनबाद से 94, दुमका से 70 और कोडरमा से 65नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या से स्वस्थ होने की दर घटकर इक्कान्बे दशमलव दो पांच प्रतिशत हो चुकी है। अबतक पूरे राज्य में कोविड-19 के एक लाख चौंतीस हजार सात सौ पंद्रह(134715) मरीज मिल चुके हैं। इनमें एक लाख बाइस हजार नौ सौ छत्तीस लोग कोरोना को मात दे चुके हैं(122936) , जबकि इस वैश्विक महामारी की वजह से एक हजार एक सौ पचहतर लोगों की मौत हो चुकी है।