जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल: झामुमो नेता सह चांडिल जिला पार्षद सदस्य ओमप्रकाश लायक ने चांडिल के विभिन्न जंगलों में लग रही आग को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने कहा है कि वन विभाग अपनी उदासीन रवैया छोड़कर चांडिल के विभिन्न जंगलों में लग रही आग को बुझाने को लेकर जल्द से जल्द संज्ञान ले। जिला परिषद ने कहा कि जंगलों में आग लगने से पर्यावरण के साथ-साथ पशु पक्षी जीव जंतुओं को भी काफी हानि पहुंचती है। जंगलों में आग लगने की सूचना मिलने पर भी वन विभाग के पदाधिकारी आग बुझाने की दिशा में देरी करते हैं। उन्होंने कहा विभाग के पदाधिकारी ग्रामीणों का फोन तक रिसीव नहीं करते हैं। उन्होंने कहा वन विभाग के पदाधिकारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं।