32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत कमिटियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संजीव सरदार की अध्यक्षता में आयोजित

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

तेतला के दा इंपिरियल रिसॉर्ट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत कमिटियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संजीव सरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में 34 पंचायत के पंचायत कमिटी के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे

द इंपीरियल रिसोर्ट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक में पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि आप समस्या लाइए मैं समाधान करने का काम करूंगा पोटका के 34 पंचायत के पंचायत कमिटियों से आह्वान किए कि सभी अपनी अपनी समस्याएं वो चाहे चापाकल, रोड , नाली, भवन सभी का समाधान किया जाएगा मैंने अपने वादा के अनुसार प्रत्येक प्रखंड में टैंकर, फागिंग मशीन, एंबुलेंस देने का काम किया जो भी समस्या हो हमसे सीधा संपर्क करें और मैं इसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का कार्य करूंगा समीक्षात्मक बैठक में पोटका विधायक संजीव सरदार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सुनील महतो, जिला परिषद चंद्रावती महतो, सिमती सरदार, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन विधायक प्रतिनिधि पोलटू मंडल समेत 34 पंचायत के पंचायत कमिटी के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे.

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

सरिस्का टाइगर रिज़र्व में 80 प्रतिशत से अधिक इलाके में आग पर काबू पा लिया गया

Zamir Azad

विद्यालय में ओलचिकी लिपि से पढ़ाई कराये सरकार: सालखान मुर्मू

आजाद ख़बर

तेज रफ्तार का कहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की गई जान

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक