अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका थाना क्षेत्र के हाता गोल चक्कर के सामने हल्दीपोखर रोड में कजरिया ओ ऑयल डिस्ट्रीब्यूटर के डिपो में टैंकर के बैटरी ब्लास्ट हो जाने से लगी भीषण आग, आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते टैंकर का केबिन पूरी तरह से जलकर राख हो गया रिहायशी इलाका होने से लोगों में अफरा तफरी मची रही है
सुबह के 10:00 से 10:30 बजे के बीच अचानक टैंकर के बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से टैंकर की बैटरी में जोरदार ब्लास्ट हुआ ब्लास्ट के बाद टैंकर के केबिन में अचानक आग लग गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते टैंकर का केबिन पूरी तरह से आग से घिर चुका था इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में पोटका थाना एवं दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई है दमकल विभाग की गाड़ी के आने में विलंब हो रहा था जिसके मद्देनजर स्थानीय निवासी अमित पाल द्वारा दो समरसेबल से पाइप जोड़कर जलता हुआ टैंकर का केबिन में पानी डालकर आग को बुझाने में सफलता पाई वही स्थानीय लोगों द्वारा डिपो का ताला तोड़कर कार्बन गैस निकाला गया और टैंकर के केबिन में डाला गया जिसके बाद आग लगभग बुझ चुका था इस बीच यूसीएल के दमकल गाड़ी पहुंची दमकल गाड़ी के आने के बाद पानी के फुहारों के सहारे टैंकर को ठंडा किया गया और आग को बुझाया गया पोटका थाना के एएसआई ने बताया कि बैटरी के शार्ट सर्किट की वजह से ब्लास्ट हुई और जिसके बाद टैंकर में आग लग गया हालांकि टैंकर खाली होने से बड़ी दुर्घटना टल गई क्योंकि आसपास का इलाका काफी रिहायशी इलाका है यहां काफी संख्या में लोग रहते हैं.
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”