30.7 C
New Delhi
April 16, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

मजदुरों को दुसरे राज्य पलायन करने की जरुरत नही, मझगांव बीडीओ बीरेंद्र किड़ो

तनबीर आलम  (संवादाता मझगांव)

मझगांव :  मझगांव प्रखण्ड अन्तर्गत खडपोस व सोनापोसी पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना द्वारा संचालित तालाब निर्माण का मंगलवार को मझगांव प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो एवं मनरेगा बीपीओ अनमोल रतन टोपनो द्वारा निरीक्षण किया गया, बीडीओ ने कहा कि अधिक से अधिक मजदूरों को गांव में ही रोजगार मनरेगा योजना से दिया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर को अपने- अपने गांव में रोजगार मिल सके रोजगार के अभाव में ही क्षेत्र के ग्रामीण दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर हो जाते हैं। लेकिन अब मजदूरों को अपने अपने गांव में ही रोजगार मिल रहा है। सरकार गांव में ही ज्यादा से ज्यादा मनरेगा योजना चला रही है। ताकि गांव के लोगों को रोजगार मिले और परिवार के साथ खुशहाल रहे, बीडीओ ने कार्यरत मजदूरों से कहा कि कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण कर रहा है। जिसके लिए आप लोगों को जागरूक होना होगा कार्य के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करें और फेस मास्क का उपयोग करें।

Related posts

आस उन्हीं की जिन्हें लोग कहते झोला छाप

आजाद ख़बर

पुलिस का मानवीय चेहरा देखकर आप भी करेंगे दिल से सलूट

आजाद ख़बर

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त द्वारा उपलब्ध कराई गई कंबल: झारखंड

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक