31.8 C
New Delhi
April 26, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

नीमडीह के बामनी गांव में मेला उद्घाटन कर्ता आजसू नेता हरेलाल महतो के नाम पर हुआ नीमडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज

नीमड़ीह प्रखंड के बमनी गांव मे मेला बंद कराने गए बीडीओ को ग्रामीणों ने घेरा, छुड़वाने गई पुलिस पर पथराव, एसडीपीओ के नेतृत्व में गई पुलिस बल ने कई उपद्रवियों को किया गिरफ्तार।

जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)

चांडिल: सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के बमनी गांव में आयोजित मेले को बंद कराने गए नीमडीह के बीडीओ मुकेश कुमार को ग्रामीणों ने घेर लिया ग्रामीणों से घिरा देख प्रखंड विकास पदाधिकारी ने खुद को ग्रामीणों की उग्र भीड़ में घिरा पाकर नीमडीह थाना पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। जिसकी सूचना पाकर नीमडीह थाना प्रभारी ए खान के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर बीडीओ को उग्र भीड़ से मुक्त करवाकर वापस ले जाने के क्रम में वहां उपस्थित कुछ उपद्रवियों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया। जिसकी सूचना पर चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और उत्पन्न हिंसा पर काबू पाया गया। जिसके बाद वहां से कुछ उपद्रवियों को थाना लाया गया है। चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि आजसू नेता हरे लाल महतो के नाम पर नीमडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि इस मेला का उद्घाटन आजसू नेता हरेलाल महतो ने ही किया है, जिस कारण उनके नाम पर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

Related posts

कार के खाई में गिरने से बाल-बाल बचे तीनों: पोटका

तीन साल से खराब है लाकड़ी गाँव के सोलार जल मीनार

आजाद ख़बर

नौनिहाल बच्चों के लिए सरकार ने आंखें क्यों बंद की

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक