28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़दुर्घटना

विपरीत दिशा से आ रहें ट्रक (AP05 TF 0279) ने एक बाइक (WB56 L 2694) को टक्कर मार दी

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के चांडिल गोलचक्कर के समीप सकता सोमवार की तड़के सुवह विपरीत दिशा से आ रहें ट्रक (AP05 TF 0279) ने एक बाइक (WB56 L 2694) को टक्कर मार दी। बाइक में एक पुरुष, महिला व उसकी बेटी सवार थी जिन्हें काफी चोटें आयी काफी खून निकल रहा था तथा दर्द से तड़प रहें थे। सूचना मिलते ही भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी व शिक्षित बेरोजगार टेंपो संघ के अध्यक्ष आकाश महतो के निर्देश पर तत्काल टेंपो संघ सम्मानित सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए एंबुलेंस का इंतिजार किये बिना घायलों को प्राथिमिक इलाज हेतु से चांडिल समुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया।

प्रशासन को सूचित कर युवा नेता आकाश महतो समुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचा तथा चांडिल थाना प्रशासन के सहयोग से घायलों को उच्च इलाज हेतु MGM हॉस्पिटल भेजा । प्रशासन के सहयोग से घायलों के परिवार वालो को सूचित कर दिया गया है। ये सभी बाघमुंडी विधानसभा, सेरेंगडीह थाना अन्तर्गत सोसोसरमाली गांव के रहने वाले है । ये जमशेदपुर से अपने घर सोसोसरमाली लौट रहें थे तभी दुर्घटना घट गयी ।

Related posts

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को ऑनलाइन निःशुल्क चिकित्सीय सलाह देने की तैयारी

चांडिल के डोबो में श्रीनाथ विश्वविद्यालय खोलने को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक

सरकार को पेयजल की कमी पर ध्यान देना चाहिए: प्रतिमा रानी मंडल

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक