जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल। पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जमशेदपुर से रांची जाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के समीप कार डिवाइडर से टकराकर 29 वर्षीय पत्नी हरप्रीत सैनी, 8 वर्षीय बच्चा तैनी घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल के नयन सिंह मौके पर पहुंचे और चौका थाना को सूचना दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम भेज दिया।