33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़खेल

पिलिद स्टेडियम में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण

कमल सिंह मुण्डा ( संवाददाता तिरूलडीह )

तिरूलडीह। ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिलिद स्टेडियम में जीनियस क्लासेस द्वारा एक दिवसीय निशुल्क कराटे प्रशिक्षण शुभारंभ किया।इन्टरनेशनल मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी सुदेश कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर तीन दिन तक चलेगी।प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आत्म रक्षा के विभिन्न तरह के सभी गुर सिखाया जा रहा है।कराटे प्रशिक्षण चार सितंबर तक चलेगी।प्रशिक्षण के बाद सफेद वेल्ट से लेकर ब्राउन बेल्ट तक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।एवं आगे की बेल्ट के लिये भी प्रयासरत है।

Related posts

संजीव सरदार द्वारा 38 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र तथा दिव्यांग को व्हीलचेयर आदि का वितरण किया गया

हाता-उड़ीसा मार्ग के रसूनचोपा-पालीडीह मेन रोड पर NH 220 के चौड़ीकरण से नाराज ग्रामीण

आजाद ख़बर

बस के पलटने से 12 श्रमिक हुए घायल

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक